रामपुर, मई 15 -- सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा वंशिका किशोर ने 97.8 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। वंशिका किशोर की इस सफलता से उनके घर में उत्साह का माहौल है। वंशिका ने बताया कि वह आगे चलकर आईएएस बनना चाहती हैं। वंशिका किशोर के पिता बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर हैं। वंशिका ने यूथ को संदेश देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है। कहा कि वह स्कूल के बाद घर पर भी करीब चार से पांच घंटे पढ़ाई करती थी। वंशिका की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...