रांची, नवम्बर 12 -- रांची। आईएएस अधिकारी और रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन का निलंबन समाप्त कर दिया गया है। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने निलंबन मुक्त संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। सेना की जमीन घोटाले में उच्चतम न्यायालय ने बीते 10 अक्तूबर को छवि रंजन को जमानत दी थी। जमानत देने के बाद वह जेल से बाहर आए थे। इससे पहले आईएएस छवि रंजन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चेशायर होम रोड और सेना की जमीन घोटाले में मई 2023 को गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...