प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 1 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। मध्य प्रदेश के एक कार्यक्रम में आईएएस के बयान से नाराज परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कचहरी के पास उनका पुतला जलाया। बाद में उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में एकत्र कार्यकर्ताओं ने ट्रेजरी चौराहे पर आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर अरुण उपाध्याय, आलोकचंद दुबे, शशिधर दुबे, आशीष पांडेय, राजेश चंद्र दुबे, अभिषेक तिवारी, सचिन तिवारी, जितेंद्रमणि मिश्र ,विनोद उपाध्याय, नवीन त्रिपाठी, दीपक सुहाना, विक्कू मिश्र, अभिषेक सिंह, कोमल पांडेय, श्रीकृष्ण मिश्र, आलोक मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...