मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- मुरादाबाद। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर ने मध्य प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी द्वारा ब्राह्मण समाज के लिए की गई टिप्पणी पर रोष जताया। इसके विरोध में गुरुवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और गृह मंत्री (केंद्र सरकार) और मध्य प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें अधिकारी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई कराने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, सुनील शर्मा, सुशील कुमार, राकेश शर्मा, संजय स्वामी, अभिमेष शर्मा,दिनेश कुमार, प्रेम प्रकाश आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...