गुड़गांव, अगस्त 10 -- गुरुग्राम। खुद को आईएएस अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाले एक युवक को गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ा है। इसके पास से फर्जी पहचान पत्र के अलावा फर्जी शस्त्र लाइसेंस बरामद किया है। आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर है। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। गुरुग्राम पुलिस के पास एक शिकायत पहुंचीं थी कि एक युवक अपने आपको आईएएस अधिकारी बताता है। लोगों से नौकरी लगवाने, अधिकारी और कर्मचारी को ट्रांसफर करवाने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देता है। शिकायत मिलने के बाद थाना पालम विहार के निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ पालम विहार में छापा मारा। यह युवक मकान की दूसरी मंजिल के बरामदे में खड़ा था। पुलिस को देखकर यह युवक छत की तरफ भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके इस युवक को धर दबोचा। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला प्रता...