वाराणसी, फरवरी 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के श्रम विभाग के प्रशासनिक सचिव आईएएस राजीव रंजन के लोहा मंडी (मलदहिया) स्थित फ्लैट पर जांच के लिए बुधवार को सीबीआई की टीम पहुंची। उनके खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले की तफ्तीश के लिए टीम ने करीब ढाई घंटे तक गहन पड़ताल की। फ्लैट में किराये पर उनके परिचित शिक्षक परिवार समेत रहते हैं। टीम ने अध्यापक से लंबी पूछताछ की, इसके बाद स्कूल पर भी गई। चर्चा रही कि स्कूल राजीव रंजन का ही है। मलदहिया की पॉश कॉलोनी विवेकानंद नगर कॉलोनी में पंचशील अपार्टमेंट है। इसमें फ्लैट नं 304 राजीव रंजन का है। अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया कि जिस फ्लैट पर टीम पहुंची थी, उसके मालिक का लहुराबीर क्षेत्र में एक स्कूल भी है। फ्लैट में स्कूल के ही एक शिक्षक परिवार समेत रहते हैं। सीबीआई टीम बुधवार सुबह कर...