महोबा, नवम्बर 27 -- महोबा, संवाददाता। मप्र के आईएएस के खिलाफ ब्राम्हण समाज में विरोध बढ़ता जा रहा है। अधिकारी के बयान से आग बबूला सवर्ण समाज के लोगों ने एकजुट होकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है। मप्र के एक आईएएस अधिकारी का बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। आईएएस अधिकारी के द्वारा ब्राम्हण समाज को लेकर विवादित बयान दिया गया। अधिवक्ता नीरज रावत ने कहा कि अधिकारी के बयान से उनकी मानसिकता उजागर हो रही है। इस तरह के बयान को गंभीरता से लेकर कार्रवाई होनी चाहिए। समाज के लोगों ने कहा कि किसी भी इंसान को किसी भी समाज की बहन बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। बयान से ब्राम्हण समाज का घोर अपमान हुआ है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह के बयान देने वाले अ...