महोबा, नवम्बर 25 -- महोबा ,संवाददाता। मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी के खिलाफ बुंदेलो ने मोर्चा खोल दिया है। आईएएस अधिकारी के बयान की निंदा हो रही हैं। कोतवाली पुलिस को तहरीर दे कार्रवाई की मांग उठाई है। मध्य प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी द्वारा सवर्ण वर्ग को लेकर बयान दिया गया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।मंगलवार को एडवोकेट नीरज रावत के नेतृत्व में कृष्ण गोपाल द्विवेदी ,मयंक तिवारी, धनंजय दीक्षित, भरत तिवारी सहित अन्य नागरिकों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया गया है कि अधिकारी द्वारा आरक्षण को लेकर दिया गया अभियान खाता आपत्तिजनक है। अधिकारी के बयान से समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है। पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...