सहरसा, नवम्बर 30 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।वीर कुंवर सिंह चौक पर ब्राह्मण स्वाभिमान मंच के बैनर तले मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का पुतला दहन कर केंद्र सरकार से निलंबन का मांग किया गया। सुमन समाज एवं संजय झा के संयुक्त नेतृत्व और दीप नारायण ठाकुर के संचालन में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने कहा की हम ब्राह्मणो का नियत किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं रहा है। लेकिन इतिहास गवाह है की निर्माण और नष्ट करने की क्षमता ब्राह्मणों में है। चाणक्य और परशुराम इसका उदाहरण है।वक्ताओं ने कहा की आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा समाज और देश के लिए नासूर है। सरकार समय रहते इसे निलंबन नहीं करता है तो ऐसे अधिकारी देश में कभी भी सामाजिक हिंसा को भरका सकता है। आईएएस अधिकारी का इससे पूर्व भी महिलायों के साथ दुर्व्यवहार का कई कहानी है। नौकरान...