गंगापार, जुलाई 18 -- पिता की मौत के बाद दादा के संरक्षण में आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग में दूसरे और सामान्य वर्ग आईईआरटी प्रवेश परीक्षा में मांडा के छात्र ने सफलता अर्जित कर घर, परिवार व क्षेत्र का नाम रौशन किया। मांडा क्षेत्र के कनेवरा गाँव निवासी शिवाकांत तिवारी पुत्र स्वर्गीय सूर्य कांत तिवारी ने आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग में दूसरे और सामान्य कोटा में 19 वें रैंक से आईईआरटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की। शिवाकांत के पिता का पांच साल पहले निधन होने के बाद अपने दादा मथुरा प्रसाद तिवारी सेवानिवृत्त वीडीओ के संरक्षण में शिक्षा प्राप्त की। सफलता पर चाचा विपिन तिवारी, लवकुश तिवारी, तुलसीदास तिवारी, भाई सृष्टि कांत तिवारी सहित परिवार के सभी लोगों ने खुशी जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...