लखनऊ, नवम्बर 10 -- आईआरसीटीसी लखनऊ से रन ऑफ कच्छ के साथ केवड़िया का हवाई टूर पैकेज ला रहा है, जो कि 07 रात एवं 08 दिन का है। इसमें अहमदाबाद, केवड़िया, कच्छ, भुज, राजकोट का भ्रमण कराया जाएगा। आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह पैकेज 21 से 28 नवंबर तक का है। पर्यटकों को लखनऊ से अहमदाबाद जाने एवं राजकोट से लखनऊ आने की व्यवस्था फ्लाईट से रहेगी। खाने - पीने एवं ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल एवं कैंप में की गई है। यात्रा के दौरान अक्षरधाम मंदिर, रिवरफ्रंट, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, स्वामी नारायण मंदिर (नीलकंठधाम), रण उत्सव, काला डूंगर, गांधी गाम, शरद बाग पैलेस, स्मृति वन भूकंप स्मारक, बाला हनुमान मंदिर आदि का भी भ्रमण कराया जाएगा। किराया आदि की जानकारी कार्यालय या बेवसाइट irctctourism.com पर ली जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...