प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने यात्रियों के लिए एक आकर्षक अंतरराष्ट्रीय टूर 'भूटान द लैंड ऑफ हैपिनेस की घोषणा की है। यह विशेष टूर 31 अक्टूबर से पांच नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। छह दिवसीय इस यात्रा में पर्यटक पारो, थिम्फू और पुनाखा जैसे भूटान के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। आईआरसीटीसी के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए इंडिगो एयरलाइंस और ड्रुक एयर की डायरेक्ट फ्लाइट से यात्रा कराई जाएगी। पैकेज में तीन सितारा होटल में ठहराव, भारतीय भोजन, ट्रैवल इंश्योरेंस, गाइड सुविधा और दर्शनीय स्थलों के भ्रमण की पूरी व्यवस्था की गई है। यात्रा के दौरान पर्यटक सिमटोखा जोंग, मेमोरियल चोर्टन, बुद्धा व्यू प्वॉइंट, दोचूला पास, चिमी लहाखांग मंदिर, सस्पेंशन ब्रिज, राष्ट्रीय संग्रहालय, प्राचीन किचू लहाखा...