प्रयागराज, अगस्त 19 -- आईआरसीटीसी लखनऊ ने अंतर्राष्ट्रीय टूर थाईलैंड कॉलिंग की घोषणा की है। यह विशेष टूर 29 अगस्त से तीन सितंबर 2025 तक होगा, जिसमें यात्रियों को पटाया और बैंकॉक की छह दिवसीय यात्रा कराई जाएगी। इस टूर में एयर एशिया की डायरेक्ट फ्लाइट से यात्रा, चार सितारा होटल में ठहराव, भारतीय भोजन, ट्रैवल इंश्योरेंस, गाइड सुविधा सहित कई प्रमुख दर्शनीय स्थलों टाइगर पार्क, कोरल आइलैंड, अल्कजार शो, बैंकॉक मंदिर दर्शन, चाओ फ्राया क्रूज डिनर, सफारी वर्ल्ड, सी लाइफ ओशियन वर्ल्ड व जेम्स गैलरी का भ्रमण कराया जाएगा। एक व्यक्ति के लिए पैकेज का मूल्य 73300 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 62800 रुपये प्रति व्यक्ति, तीन एक साथ पर 61600 रुपये प्रति व्यक्ति, माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज 59300 रुपये होगा। बुकिंग पर्यटन भवन गोमत...