देहरादून, जुलाई 14 -- झाझरा स्थित इंडियन रिज़र्व पुलिस बटालियन (आईआरबी द्वितीय) परिसर में नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ़ वर्ल्ड वेलफेयर सोसाइटी (न्यू) ने फलदार और छायादार पौधे रोपे। आईआरबी द्वितीय की सेनानायक श्वेता चौबे के निर्देश पर बटालियन के जवानों ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्था के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह रस्टी ने बताया कि संस्था लगातार पौधरोपण का काम कर रही है और आवासीय कॉलोनियों में भी जनभागेदारी से पौधे लगाए जा रहे हैं। टीम वारियर्स के अध्यक्ष शिवम बहुगुणा ने बताया कि पौधरोपण को एक अभियान के तौर पर लिया जा रहा है। इस मौके पर जन लोक सेवा के उपाध्यक्ष डॉ.विजय पटेल, अभिषेक तिवारी, सोहित रौथाण, प्रशांत पाल, पिंकी चौहान, राहुल कुमार, राहुल बहुगुणा, रोहित रावत, सूरज रावत, सक्षम गैरोला, डॉ. अंशुल उपाध्याय, निकेश बिष्ट, प्रियांशु नेगी, दीक्षा भ...