रामनगर, जून 24 -- रामनगर। शहर में ड्यूटी पर तैनात आईआरबी बैलपड़ाव के दो जवानों के साथ कुछ युवकों ने अभद्रता कर दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आईआरबी बैलपड़ाव में तैनात जवान कमल सिंह व वीरेंद्र फत्र्याल की डयूटी चोरपानी के पास लगाई गई थी। रामनगर कोतवाली पुलिस को जवान कमल सिंह ने दी तहरीर में बताया कि बीते 22 जून को कुछ युवक चोरपानी के पास आपस में लड़ रहे थे। आरोप लगाया कि वह तैनाती स्थल पर आ गए। जब उन्हें समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने गाली गलौज कर मोबाइल छीनकर फेंक दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...