लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के वित्तीय सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा का लोकार्पण प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया। इस अवसर पर अजित कुमार सिन्हा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी, लखनऊ, डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ रहे। वित्त मंत्री ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को मूर्त रूप देने का एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...