लखनऊ, जून 5 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम) ने गुरुवार को परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी ने कर्मचारियों के साथ मिलकर सागौन, कचनार, नींबू, कदंब सहित अन्य पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि परिवहन का भविष्य प्रकृति के साथ सामंजस्य में होना चाहिए और ऐसी छोटी-छोटी लेकिन सार्थक पहलें व्यापक परिवर्तन में योगदान करती हैं। उन्होंने कहा कि यह पौधरोपण न केवल परिसर की सौंदर्य वृद्धि करता है, बल्कि एक हरित और स्वस्थ शिक्षण वातावरण बनाने की संस्थान की प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...