नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) में गुरुवार शाम 'आईआईसी डबल बिल : म्यूजिक रीसाइटल्स' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीडी देशमुख ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में पहले बांसुरी वादक सौरभ बनौधा ने सुरीली प्रस्तुति दी। उनके बाद हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक देबराज गुप्ता ने अपनी मधुर आवाज से माहौल को संगीत के रंगों से भर दिया। कार्यक्रम में तबला संगत डकैश मकवाना और सुबत्र दंडपत ने दी। संगीत प्रेमियों ने कलाकारों की प्रतिभा और उनकी गहराई भरी साधना को खूब सराहा। आईआईसी का यह कार्यक्रम शास्त्रीय संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम बन गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...