बिहारशरीफ, जनवरी 4 -- आईआईटी में 16 तो मेडिकल में 18 छात्र हुए सफल सफल छात्रों को आरआईसीसी में किया गया सम्मानित सम्मान समारोह में डीएम ने युवाओं को किया प्रेरित कहा लक्ष्य पाने तक चलते रहें, मिलेगी सफलता फोटो : राजगीर डीएम : राजगीर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में सम्मान समारोह में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राजगीर जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने वर्ष 2025 में आईआईटी में 16 तो मेडिकल में 18 छात्र सफल हुए। इन सफल छात्रों को राजगीर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (आरआईसीसी) में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में डीएम कुंदन कुमार ने सभी युवाओं को प्रेरित किया। डीएम ने कहा कि लक्ष्य पाने तक चलते रहें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। मौके पर नवोदय विद्यालय समिति के सहायक आयुक्त एनसी कर, देवांग पंड्या, आशीष कुमार, ...