वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के 87 साल पुराने सालाना टेक उत्सव 'टेक्नेक्स' का आयोजन 13 से 15 मार्च तक होगा। एशिया के सबसे पुराने टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्टिवल की थीम आईआईटी बीएचयू के राजपूताना मैदान में लांच की गई। एसोसिएट डीन (छात्र कार्य) डॉ. मेधा झा ने बताया कि आईआईटी बीएचयू और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की तरफ से संयुक्त रूप से आयोजित 'टेक्नेक्स-2026' में संस्थान के विभिन्न गतिशील क्लबों द्वारा आयोजित कई प्रतियोगिताएं, तकनीकी कार्यक्रम और नवाचार आधारित गतिविधियां शामिल होंगी। कार्यक्रम में देशभर के प्रौद्योगिकी संस्थानों से बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल होंगे। इस दौरान रोबोटिक्स, ड्रोन टेक, एआई और स्पेस साइंस से जुड़ी कई तरह की प्रस्तुतियां की जाएंगी। एसएनटीसी काउंसलर डॉ. प्रमोद सोनी ने बताया कि इस व...