धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद। शताब्दी वर्षगांठ पर आईआईटी में 12 और 13 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय खनन इंजीनियरिंग सम्मेलन डिजिटल इंटेलिजेंस फॉर ग्रीन माइनिंग एंड इंडस्ट्रियल नेटवर्क्स का आयोजन होगा। गोल्डेन जुबली लेक्चर थियेटर में सम्मेलन होगा। सम्मेलन में खनन, डिजिटल तकनीक और सतत विकास को जोड़ते हुए नई संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन का उद्देश्य खनन क्षेत्र और उससे जुड़े उद्योगों में डिजिटलाइजेशन, इंटेलिजेंट सिस्टम, ग्रीन टेक्नोलॉजी, माइनिंग 5.0, इंडस्ट्रियल इंटीग्रेशन और नई पीढ़ी के इन्फ्रास्ट्रक्चर के तेजी से उपयोग को बढ़ावा देना है। प्रो अनिंद्य सिन्हा ने कहा कि सम्मेलन खनन के भविष्य को मिलकर बनाने का मंच है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...