कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता आईआईटी कानपुर में पहले चरण का प्लेसमेंट ड्राइव सोमवार से शुरू हो गया है। 15 दिसंबर तक चलने वाले प्लेसमेंट ड्राइव में पहले दिन 150 से अधिक कंपनियों ने होनहारों का साक्षात्कार लिया। हालांकि देर रात तक चली चयन की प्रक्रिया के चलते प्लेसमेंट का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। प्लेसमेंट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्षों की अपेक्षा ड्राइव की शुरुआत अच्छी रही है। उम्मीद है कि छात्रों को बेहतर पैकेज मिलने के साथ इंटरनेशनल ऑफर में वृद्धि होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...