वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू की सालाना कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बुधवार को तीसरे दिन कुल 87 छात्रों को जॉब ऑफर मिला। बुधवार को न्यूनतम वार्षिक पैकेज 32.12 लाख रुपये तक गया जबकि अधिकतम 1.67 करोड़ रुपये का रिकार्ड टूटने का अब भी इंतजार है। आईआईटी बीएचयू के प्लेसमेंट के पहले दिन 125 कंपनियों में 489 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिए थे। मंगलवार को यह संख्या 56 कंपनियों और 227 ऑफर तक पहुंची। बुधवार को तीसरे दिन 39 कंपनियों ने 87 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स दिए। तीन दिन में कुल प्लेसमेंट की संख्या 803 हो चुकी है। यानी पंजीकृत 1704 छात्रों में से अभी लगभग 900 का प्लेसमेंट बाकी है। पहले दिन 17 छात्रों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज मिला। दूसरे और तीसरे दिन भी कुछ छात्र करोड़ के ऊपर का आंकड़ा छू सके। ह...