धनबाद, जून 6 -- धनबाद। आईआईटी आईएसएम धनबाद के प्रस्तावित शताब्दी भवन में 1500 क्षमता का आधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण होगा। ऑडिटोरियम निर्माण के लिए आईआईटी धनबाद ने कोल इंडिया लिमिटेड के साथ एमओयू किया है। सीआईएल की सीएसआर पहल के तहत यह सहयोग शैक्षिक बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एमओयू के मौके पर डॉ. विनय रंजन, निदेशक (एचआर), सीआईएल, अच्युत घटक निदेशक (तकनीकी) सीआईएल तथा प्रो. सुकुमार मिश्रा निदेशक आईआईटी धनबाद, प्रो. धीरज कुमार उप निदेशक समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...