धनबाद, मई 3 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) नीति आयोग ने आईआईटी के एसीआईसी (अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर) में अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) सारथी शुरू किया है। आईआईटी का एसीआईसी फाउंडेशन झारखंड के एटीएल सारथी नोडल केंद्र के रूप में काम करेगा। डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के अटल टिंकरिंग लैब प्रभारी बालकिशोर सिंह झारखंड के अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग के प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करेंगे। आईआईटी में आयोजित लांचिंग कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि झारखंड में 126 अटल टिंकरिंग लैब हैं। ये चार क्लस्टर में होंगे। इनमें धनबाद क्लस्टर, देवघर क्लस्टर, जमशेदपुर क्लस्टर व रांची क्लस्टर शामिल हैं। धनबाद क्लस्टर डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर की निगरानी में बोकारो, गिरिडीह और जामताड़ा के कुल 33 स्कूल शामिल हैं। देवघर क्लस्टर में कोडरमा, हजारीबा...