वाराणसी, जनवरी 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू की सोशल सर्विस काउंसल द्वारा वार्षिक सामाजिक जागरूकता महोत्सव जागृति-2026 की थीम लॉन्च कर दी गई है। यह महोत्सव 6 से 8 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष की थीम 'ऑरोरा ऑफ इक्विनॉक्स' सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक है और एक समावेशी व प्रगतिशील समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करती है। 'जागृति' का अर्थ जागरूकता है, जो छात्रों को शैक्षणिक सीमाओं से बाहर निकलकर सामाजिक चुनौतियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करता है। काउंसलर डॉ. अभिषेक सुरेश ढोबले और एसोसिएट काउंसलर डॉ. भुवनेश्वरि बी. ने जागृति के आयोजन के संबंध में जानकारी दी। छात्र पक्ष से चेर्वु श्रीप्रणथी समन्वयक और एसके मोहम्मद कैफ एवं हिमांशु मलाव सह-समन्वयक बनाए गए हैं। बताया कि जागृति 2026 के अंतर्गत व्याख्यान, कार्य...