नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- कार्बन उर्त्सन में कमी के अलावा, यह कंक्रीट के घर से होगा सस्ता बाहर से 4 से 8 डिग्री सेल्सियस कम होगा घर के अंदर का तापमान नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) दिल्ली बांस, सरकंडा, गोबर के सहयोग के साथ बिना किसी तरह के कंक्रीट का प्रयोग कर इकोफ्रेंडली घर बना रहा है। इस अनुसंधान के मुख्य अन्वेषक आईआईटी दिल्ली के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रो.सुरेश भल्ला ने बताया कि यह प्रयोग देश के कम लागत में अधिक से अधिक लोगों को घर मुहैया कराने में कारगर होगा। हम लोग कम लागत में, भूकंपरोधी, आंधी या तूफानरोधी एवं फायरप्रूफ घर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके लिए जरूरी सामान जैसे गोबर की ईंट, बांस और सरकंडा बाहर से मंगा रहे हैं। जो लोग गोबर की ईंट और सरकंडा प्रदान कर रहे है वह भी इस क्षेत्र क...