धनबाद, मई 21 -- धनबाद। आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा को एशिया-पैसिफिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एसोसिएशन (एएआईए) का फेलो चुना गया है। एएआईए एक वैश्विक, गैर-लाभकारी संगठन है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रो मिश्रा को प्राप्त यह अंतरराष्ट्रीय मान्यता उनके विशिष्ट शैक्षणिक और पेशेवर सफर में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे पहले 2025 की शुरुआत में उन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स का फेलो चुना गया था। प्रो सुकुमार मिश्रा को सभी ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...