धनबाद, जुलाई 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में बीटेक समेत अन्य कोर्स में नामांकन के लिए जेईई एडवांस के 26,143 रैंक तक को सीट आवंटित की गई है। जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी) की ओर से छठी सह अंतिम राउंड सीट आवंटन सूची जारी कर दी गई है। 26,143 रैंकर को फिजिकल साइंस फाइव ईयर इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस-ब्रांच में सीट मिली है। आईआईटी आईएसएम में 1210 सीट पर नामांकन लेने के लिए सीट आवंटन किया गया है। संस्थान को ओपनिंग रैंक 2143 रैंक पहले से लेकर अंतिम छठे राउंड तक कायम रहा। कई ब्रांच का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक पिछड़ा पहले राउंड सीट आवंटन के बाद फाइनल राउंड तक कई ब्रांच के ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक में बदलाव आया है। कई ब्रांच की ओपनिंग व क्लोजिंग में आईआईटी धनबाद पिछड़ गया है। फर्स्ट राउंड में संस्थान का क्लोजिंग रैंक 25,310 था। छठे ...