धनबाद, जून 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी धनबाद में शताब्दी समारोह और मिशन लाइफ के तहत गुरुवार को व्याख्यान का आयोजन हुआ। सतत विकास को आगे बढ़ाने में ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) ढांचे की उभरती भूमिका पर जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम ईएसई विभाग के सेमिनार हॉल में किया गया। हारेनेसिंग इनोवेशन फॉर एनवायर्नमेंटल सस्टेनैबिलिटी: पॉलिसीस, प्रैक्टिसेस एंड पार्टनरशिप विषय पर मुख्य वक्ता कतर के डॉ मनोज के एम चतुर्वेदी ने संबोधित किया। उन्होंने अनलॉकिंग रिज़िलिएंस, कैपिटल एंड ग्लोबल रेलिवेंस टॉपिक पर जानकारी दी। डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि ईएसजी अब सिर्फ कंप्लायंस का मुद्दा नहीं, बल्कि यह स्ट्रैटेजिक ग्रोथ, ट्रस्ट और कॉम्पिटिटिव एडवांटेज के लिए ज़रूरी हो गया है। प्रो. सुनील कुमार गुप्ता, डीन स्टूडेंट वेलफेयर व प्रो. बिस्वजीत पॉ...