नई दिल्ली, जून 4 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता आईआईटी दिल्ली ने यहां पर पढ़ाई करने वाले दूसरे वर्ष के पीएचडी छात्र के असमय निधन पर शोध व्यक्त किया है। संस्थान द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईआईटी दिल्ली इस निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है। बुधवार को छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में पाया गया। इस शोक की घड़ी में संस्थान शोकसंतप्त परिवार के साथ खड़ा है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। दिल्ली पुलिस इस दुखद घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...