वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ सामूहिक दुराचार के मामले में मंगलवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) कुलदीप सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में विवेचक को गवाही के लिए 11 दिसंबर को तलब किया है। अभियोजन की तरफ से एडीजीसी मनोज गुप्ता उपस्थित थे। प्रकरण के अनुसार बीएचयू परिसर में दो नवंबर 2023 की रात में आईआईटी की छात्रा के साथ बाइक सवार तीन आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने तीनों के खिलाफ लंका थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना में कुणाल पांडेय, आनंद चौहान उर्फ अभिषेक और सक्षम पटेल का नाम प्रकाश में आने पर आरोपी बनाया था। इस मामले पीड़िता का बयान हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...