कानपुर, मई 3 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की केडीएमए क्रिकेट लीग में शनिवार को अलग-अलग मैदानों में पांच मैच खेले गए। पहले मैच में एसएस क्लब ने गीतांजलि क्लब को 10 विकेट से हराया। दूसरे मैच में रोलैंड ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को छह विकेट से हराया। तीसरे मैच में कैम्पस आईआईटी ने तिलक सोसायटी को 81 रन से हराया। चौथे मैच में वाईएमसीए ने स्पोर्टिंग यूनियन को 142 रन से करारी मात दी। पांचवें मैच में वीनस क्लब ने एचबीटीयू को एक विकेट से हराया। जेम्स मैदान पर खेले गए मैच में गीतांजलि क्लब की पूरी टीम 16.5 ओवर में 56 रन पर सिमट गई। जवाब में एसएस क्लब ने 7.1 ओवर में बिना विकेट खोए 57 रन बनाकर मैच जीता। पीएसी मैदान पर खेले गए मैच में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 23 ओवर में 97 रन बनाए। टीम की ओर से अंकुर कपूर ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में अंकु...