वाराणसी, जून 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में छात्र, शिक्षकों और स्टाफ की सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। संस्थान में नाइट विजन सहित हाई रिजॉल्यूशन के 320 नए कैमरे लगवाए गए हैं। पहले इन कैमरों की संख्या 200 थी। परिसर में अब 24 घंटे कुल 520 कैमरे हर गतिविधि और संदिग्ध हरकत पर नजर रख रहे हैं। चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय सिंह ने बताया कि संस्थान में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था में कई बड़े कदम उठाए गए हैं। 520 कैमरों में 49 मुख्य द्वारों, छात्रावासों के प्रवेश बिंदुओं और प्रमुख सड़कों पर लगाए गए हैं। आपात स्थिति में मदद के लिए परिसर में विभिन्न स्थानों पर पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए हैं। परिसर में रात के समय छात्राओं को वाहन सहायता भी दी जा रही है। देररात लैब से लौटने वाली छात्राओं और शिक्षकों के लिए यह व्यवस्था की गई है...