गिरडीह, मई 14 -- पचंबा, प्रतिनिधि। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर हुई होली क्रॉस स्कूल की शगुन श्री आईआईटी करना चाहती है। शगुन ने जिला टॉपर आने पर अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। शगुन ने कहा कि हमने आज जो सफलता पाई है, उसमें इन लोगों का मार्गदर्शन रहा है। आगे भी इन्ही लोगों से प्रेरणा लेकर आईआईटी करने की तमन्ना रखती हूं। शगुन ने कहा कि मेरे घर मे शिक्षा का माहौल हमेशा से रहा है। मेरे पिता भी अपने जमाने मे मैट्रिक में जिला टॉपर थे। आज मैं उनके पद चिन्ह पर चल रही हूं। शगुन ने कहा मैं आईआईटी करूंगी और देश सेवा में अपना योगदान दूंगी। कहा कि मैट्रिक परीक्षा के बाद ही मैंने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पिता कुमार अभिषेक ने कहा कि शगुन शुरू से मेधावी रही है। हर क्लास में ये टॉप करने के साथ वह ...