सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- आईआईए सहारनपुर चैप्टर के चेयरमैन गौरव चोपड़ा के नेतृत्व में संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर (ग्रेड-1) प्रशासन धीरेन्द्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर जीएसटी से संबंधित विभिन्न समस्याओं और लंबित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में विघानंद पांडेय (एडिशनल कमिश्नर-ग्रेड 2), अमित पाठक (ज्वॉइंट कमिश्नर) सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। चैप्टर चेयरमैन ने विभाग और उद्योग जगत के बीच सतत संवाद की आवश्यकता पर बल देते हुए कई प्रमुख मुद्दे रखे। इनमें आईजीएसटी, आईटीसी और अन्य श्रेणियों के लंबित जीएसटी रिफंड का शीघ्र निस्तारण, कोरिगेटेड पैकेजिंग उद्योगों के आईटीसी रिफंड में देरी से वर्किंग कैपिटल व सप्लाई चेन प्रभावित होने की समस्या, सड़क पर जांच के दौरान कुछ अधिकारियों द्वारा ड्राइवरों के मोबाइल छीनने क...