सहारनपुर, सितम्बर 19 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के 40वें स्थापना दिवस पर केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उद्यमी और सदस्य मौजूद रहे। प्रताप मार्केट स्थित आईआईए कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा ने कहा कि आईआईए की स्थापना 13 सितंबर 1985 को हुई थी और संगठन ने चार दशकों से लघु, छोटे एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाकर उनके समाधान में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण, कार्यशालाओं और सेमिनारों के माध्यम से आईआईए ने उद्योगों को नवीनतम तकनीक और नीतिगत जानकारी उपलब्ध कराई है, जिससे आज संगठन से 15,000 से अधिक उद्यमी जुड़े हुए हैं। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी ने कहा कि आईआईए आने वाले समय में डिजिटल ट्रांसफॉर...