लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(आईआईए) की 34वीं वार्षिक आम सभा में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने और बेरोजगारी हटाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का भी संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से आईआईए उद्योग 4.0 की दिशा में एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय रूप से काम कर रहा है। 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश सरकार के पास आईआईए के उचित समर्थन से ओडीओपी और एमएसएमई की योजनाओं के साथ दुनिया की सेवा करने की क्षमता और संसाधन है। उन्होंने आईआईए की समस्याओं पर प्राथमिकता से विचार करने का आश्वासन दिया। सत्र की शुरुआत आईआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने श्री गणेश वंदना से की। दीप प्रज्वल...