हापुड़, जुलाई 11 -- हापुड़, आईआईए चैप्टर चेयरमैन पवन शर्मा ने युवा उद्यमी वैभव गुप्ता को आईआईए यंग प्रेनयोर सेल का वर्ष 2025-26 के लिए कैप्टन मनोनीत किया है। युवा उद्यमी को मनोनीत होने के बाद हापुड़ के समाजसेवी मनोज सिंहल, निर्मित गोयल, सभासद शशांक गुप्ता, तुषार जैन, युवा उद्यमी विभोर अग्रवाल, रजत सिंघल, मुदित मोहन, आशीष मित्तल, सचिन बसंल, सुमित कंसल, मधुर कंसल आदि ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...