सहारनपुर, नवम्बर 15 -- आईआईए सहारनपुर की प्रथम कार्यकारिणी बैठक शनिवार को पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित पार्था आयुर्वेदिक लिमिटेड के परिसर में चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। टीम ने पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न इकाइयों का औद्योगिक भ्रमण कर उत्पादन, आधारभूत सुविधाओं और उद्योगों की आवश्यकताओं का अवलोकन किया। सीईसी सदस्य राजेश भाटिया ने अंतर्राष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 की जानकारी दी। सचिव कुशल शर्मा ने आगामी एक्सपो और अरुणाचल प्रदेश दौरे की रूपरेखा साझा की। कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन कालड़ा ने आईआईए की औद्योगिक विकास एवं उद्यमियों की समस्याओं के समाधान में प्रतिबद्धता पर जोर दिया। इस दौरान शिवम गोयल, अनुज कुमार जैन, आरके धवन, अनूप खन्ना, संजय बजाज, राजेश सपरा, प्ररमजीत सिंह, वीरभान भटेजा, अती...