मेरठ, जुलाई 12 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मेरठ चैप्टर कार्यालय पर शुक्रवार को आईआईए की नई कार्यकारिणी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह और विशिष्ट अतिथि सीडीओ नुपूर गोयल रहीं। डीएम ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और उद्यमियों के कार्यों को वरीयता पर करने का आश्वासन दिया। नई कार्यकारिणी में अंकित सिंघल चेयरमैन बनाए गए हैं। गौरव जैन, मनु रस्तोगी, विभोर अग्रवाल और राजीव अग्रवाल कार्यकारिणी पदाधिकारी चुने गए हैं। कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 जुलाई से शुरू हो चुका है। तनुज गुप्ता को मेरठ मंडल अध्यक्ष बनाया है। समारोह में तनुज गुप्ता, राजीव अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, सुमनेश अग्रवाल, निपुण जैन, आशीष गोयल, विभोर अग्रवाल, ईशान गुप्ता, मधुर गुप्ता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...