नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- नई दिल्ली। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट (आईआईएसएसएम) का तीन दिवसीय वार्षिक समागम 12 से 14 नवंबर तक गोवा में किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत होंगे। समारोह की अध्यक्षता भारत सरकार के नवीन और नवकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीपद एस्सो नाईक करेंगे। समारोह में देश-विदेश के कई विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह जानकारी आईआईएसएसएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और जानेमाने आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्रो. संतोष कुमार ने दी है। प्रो. संतोष ने बताया कि समागम का विषय 'राष्ट्रीय सुरक्षा : लचीलेपन के लिए जोखिम रखा गया है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन पर तीन दिनों तक विस्तार से चर्चा की जाएगी। चर्चा में अमेरिका की क्यूनी क्रेस्ट सिटी यूनिवर्सिटी की निदेशक ...