कुशीनगर, जून 27 -- कुशीनगर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा में नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नंबर 22 महंत अवेद्यनाथनगर (डुमरी) निवासी डॉ मैनेजर यादव के पौत्र तेजस यादव ने सफलता अर्जित की है । उन्हें काउंसलिंग के पश्चात बैचलर ऑफ साइंस एंड मास्टर ऑफ साइंस के पांच वर्षीय कोर्स में दाखिला मिलेगा। तेजस पुत्र प्रो अवनीश यादव ने आईआईएसईआर की परीक्षा में पूरे देश में 283 वीं रैंक प्राप्त किया है। शुरू से मेधावी तेजस ने इस वर्ष इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। नीट परीक्षा व जेईई मेंस में भी सफलता हासिल की है। उनका लक्ष्य वैज्ञानिक बनकर विकसित भारत के लक्ष्य में योगदान देना है। तेजस की माता श्रीमती रम्भा यादव गृहणी हैं। तेजस की सफलता पर उनके नाना डॉ मैनेजर यादव, नानी श्रीमत...