लखनऊ, दिसम्बर 12 -- दुबग्गा रोड तक भी स्ट्रीट लाइटों की स्थिति खराब परेशान हो रहे हैं लोग, हादसों की आशंका लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर की व्यस्त सड़कों पर लगाए गए स्ट्रीट लाइट पोल नगर निगम की लापरवाही की कहानी खुद बयां कर रहे हैं। आईआईएम चौराहे से लेकर कूड़ा चौराहे तक सड़क के दोनों ओर लाइट के पोल तो लगे हैं, लेकिन अधिकांश पोलों पर लाइटें खराब पड़ी हैं। परिणामस्वरूप यह पूरा मार्ग शाम होते ही अंधेरे में डूब जा रहा है और वाहन चालकों समेत पैदल चलने वालों को असुरक्षित माहौल में सफर करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई महीनों से लाइटें खराब हैं, लेकिन न तो मेंटेनेंस हुआ और न ही किसी जिम्मेदार विभाग ने समस्या का समाधान किया। हैरानी की बात यह है कि इसी मार्ग पर आगे यादव चौराहा के बाद जब गोमती नदी का पुल पार होता है तो वहां ग्रीन कॉरिडोर क...