गंगापार, सितम्बर 8 -- करछना तहसील में सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 187 शिकायतें दर्ज हुईं, लेकिन एक भी समस्या का मौके पर निस्तारण नहीं किया गया। इनमें से 100 के करीब शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं। फरियादियों का कहना है कि वे कई-कई महीनों से तहसील और थानों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का हल नहीं निकला। ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस अब महज औपचारिकता बनकर रह गया है, जहां शिकायतें तो दर्ज होती हैं लेकिन समाधान कभी नहीं मिलता। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही एसडीएम भारती मीणा के सामने शिकायतों का अंबार लगा रहा, पर नतीजा शून्य रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...