गंगापार, जुलाई 26 -- समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को कुल नौ शिकायतें प्राप्त हुईं, जो सभी राजस्व से संबंधित थीं। हालांकि, समाधान दिवस का उद्देश्य त्वरित निस्तारण होता है, लेकिन प्राप्त शिकायतों में से किसी का भी मौके पर निपटारा नहीं हो सका। इस संबंध में करछना थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सरोज ने बताया कि सभी मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है। राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई के लिए टीमें संबंधित स्थानों पर भेजी गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही शिकायतों का निस्तारण कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही ठोस कदम उठाकर मामलों का समाधान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...