पलामू, अगस्त 12 -- मेदिनीनगर। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने छात्रों की शैक्षणिक और प्रशासनिक समस्याओं का निवारण के लिए सोमवार को जीएलए कॉलेज परिसर में हेल्प डेस्क लगाया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के नए और पुराने विद्यार्थियों को सहयोग करना है। जिला सचिव गौतम दांगी ने कहा कि आइसा हमेशा से छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ता रहा है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। छात्र रितेश कुमार ने कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है। विद्यार्थियों को छोटे-छोटे काम के लिए भटकना पड़ता था। अभय सिंह दांगी, कॉलेज अध्यक्ष सोनू शर्मा, अनू लाल बाबू आदि मौके पर उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...