प्रयागराज, अप्रैल 24 -- ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना पर शोकसभा की। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दिवंगतों की याद में मोमबत्ती भी जलाई गईं। छात्रसंघ भवन गेट पर ही आक्रोश सभा हुई। मनीष कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आतंकवाद खत्म करने के नरेंद्र मोदी के वादे खोखले साबित हुए। पहलगाम जैसी आतंकी घटना के लिए मोदी सरकार और देश के गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। आरोपी है कि इस दौरान कुछ लोग सभा को बाधित करने का प्रयास किया। इस अवसर पर राहुल, वंदना, शशांक, अब्दुल, अमित आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...