पलामू, जून 29 -- मेदिनीनगर। ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) का तीसरा जिला सम्मेलन सोमवार को जीएलए कॉलेज परिसर में होगा। जिला सचिव गौतम दांगी ने बताया कि सम्मेलन में पलामू जिले के हाई स्कूल एवं नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता पर चर्चा की जाएगी और कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पलामू के छात्र चौतरफा कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। शिक्षा की स्थिति बदहाल है। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय का सत्र अनियमित होने से विद्यार्थियों भविष्य अंधकार में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...