गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को खजनी में संचालित आइसक्रीम की दो फैक्ट्रियों में तीन नमूने लिए, जबकि शहर के महादेव झारखंडी में कोका कोला के एनर्जी ड्रिंक के दो नमूने लिए गए। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आइसक्रीम में मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। खजनी के पवन आइसक्रीम में दो और प्रांजल आइसक्रीम में एक नमूना लिया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नागेंद्र चौधरी एवं कमल नारायण ने कार्रवाई की। महादेव झारखंडी स्थित एसजे एसोसिएट में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव, आशुतोष एवं आभा ने एनर्जी ड्रिंक के दो नमूने लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...